अप्रशिक्षित कामगारों के कौशल का विकास करेगा उद्योग विभाग ddnewsportal.com

अप्रशिक्षित कामगारों के कौशल का विकास करेगा उद्योग विभाग
चार हफ्ते से एक वर्ष तक का प्रशिक्षण देकर बनायेगा आजीविका ग्रहण करने लायक, जीएम उद्योग सिरमौर जीएस चौहान ने दी जानकारी, 07 दिसम्बर तक जमा करवायें आवेदन, 09 दिसम्बर को होगा साक्षात्कार।
राज्य ग्रामीण इंजीनियरिंग आधारित प्रशिक्षण योजना (SREBTP) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग एंव अन्य पिछड़ा वर्ग, एंव सिरमौर के पिछड़े क्षेत्र के गरीब युवकों को ग्रामीण इंजीनियरिंग आधारित उद्योगों जैसे फर्नीचर मेकिंग, ऑटोमोबाइल रिपेयर, वेल्डिंग स्टील फेब्रिकेशन, कृषि यन्त्र बनाने, ब्लैकस्मिथी, मशीन एंव लेथ वर्क, बांस तथा केन के उत्पाद, कारपेंट्री, इलेक्ट्रीशियन एंड प्लम्बिंग वर्क, मिस्त्री, इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स रिपेयर, एंव मोटर वाइंडिंग, कंप्यूटर एडिड डिजाईन(CAD), बेकरी प्रोडक्ट्स, ऑटो रिपेयर, टायर पंक्चर, डेंटिंग पेंटिंग, होज़री, ब्यूटी पार्लर, खाद्य प्रंसस्करण, दुग्ध प्रंसस्करण, धातु कला, एल्युमीनियम फेब्रिकेशन, रेफ्रीजरेशन, फ्लेक्स प्रिंटिंग, इको फ्रेंडली बैग मेकिंग, खिलोने बनाने, आर्टिफीसियल ज्वेलरी मेकिंग, हैंडलूम, एंव कैटरिंग एंड सर्विसिंग वर्क आदि ट्रेड्स में 4 हफ्ते से 12 महीने तक का प्रशिक्षण देकर उन्हें आजीविका ग्रहण करने लायक बनाना तथा अप्रशिक्षित कामगारों के हुनर को संवार कर उनका कौशल विकास करना है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक प्रशिक्षु को प्रतिमास 1500 रूपये की दर से वजीफा दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण उपरांत 7000 रूपये प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से टूल किट खरीदने हेतु प्रदान किये जाएँगे।
वर्ष 2020 -21 में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण हेतु चयन किया जाना है जिसके लिए इच्छुक उमीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है I प्रशिक्षण के लिए कोई भी शिक्षित एंव अशिक्षित व्यक्ति जिसकी आयु 16 से 40 वर्ष के बीच हो सामान्य वर्ग या अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्ध रखता हो, आवेदन कर सकता है, जिसमे BPL उमीदवार को वरीयता प्रदान की जाएगी। जिन अभियार्थियो ने हिमाचल कौशल विकास भत्ता योजना के तहत बेरोजगार भत्ता प्राप्त किया है या कर रहे हैं वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएँगे। इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज़ पर अपने आवेदन, आयु प्रमाण पत्र, हिमाचली एंव जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (यदि शिक्षित है तो) आधार कार्ड, BPL प्रमाण पत्र (यदि है तो) सहित जिला उद्योग केंद्र में या अपने विकास खंड से सम्बंधित खंड विकास कार्यालय में प्रसार अधिकारी (उद्योग) के पास 7 दिसम्बर 2020 तक प्रस्तुत कर सकता है। इस योजना के साक्षात्कार 9 दिसंबर 2020 को अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में होगा। अधिक जानकारी के लिए आप महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, नाहन, जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के दूरभाष नंबर 01702-222259 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस तरह रहेगा आवेदन का प्रारूप-
महाप्रबंधक,
जिला उद्योग केंद्र, नाहन,
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश
सेवा मे,
श्री मान महाप्रबंधक महोदय,
जिला उद्योग केंद्र,
नाहन, जिला सिरमौर (हि० प्र०)
विषय: एस० आर० ई० बी० टी० पी० योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र I
श्री मान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं जिला सिरमौर की ................................तहसील की...................................... ग्राम पंचायत के...........................................ग्राम का स्थाई निवासी हूँ I मुझे ज्ञात हुआ है कि आपके विभाग द्वारा अलग अलग विषयों/ ट्रेड्स मे प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है I अतः मैं आपके विभाग द्वारा चलाई जा रही एस० आर० ई० बी० टी० पी० योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता हूँ I कृपया करके मुझे .................................................विषय / ट्रेड मे प्रशिक्षण प्रदान करने की कृपा करें I मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा I
धन्यावाद सहित I
भवदीय ,
संलग्न: (हस्ताक्षर)
1. बी० पी० एल० प्रमाण पत्र की छायाप्रति
(यदि है तो अन्यथा इसे काट दें) नाम.......................................
2. आधार कार्ड की छायाप्रति घर का पता .............................
3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति .............................................
4. 1 पासपोर्ट साइज़ फोटो ..............................................
5. अपनी बैंक पास बुक की छाया प्रति
मोबाइल न० ............................